हरियाणा के पानीपत निवासी विकास नामक युवक कार द्वारा कैराना क्षेत्र में हाईवे से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि तभी खुरगान फ्लाईओवर पर गलत दिशा में आ रही ईको कार से उसकी कार की भिड़ंत हो गई। कार का एयरबेग खुलने से विकास व उसके साथी बाल—बाल बच गए, जबकि ईको चालक धर्मेन्द्र निवासी पटेल नगर सोनीपत हरियाणा घायल हो गया।