सैदपुर: खानपुर में डायल 112 की गाड़ी का स्टेयरिंग फेल, बाइक सवार दंपत्ति और DCM को टक्कर मारकर सड़क किनारे पलटी, अधेड़ घायल
खानपुर थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर बुधवार को सुबह यूपी पुलिस डायल 112 के चार पहिया वाहन की स्टेयरिंग अचानक फेल हो जाने के चलते वह अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मारते हुए डीसीएम से टकराकर पलट गया। घटना में बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं उसकी पत्नी को आंशिक चोटें आईं।