सोनुआ: सोनुआ के दुर्गा पूजा पंडालों में महाअष्टमी पूजा के साथ संधि बलि शुरू
सोनुआ के दुर्गा पूजा पंडालों में मगलवार को मंत्रोचारण के साथ माँ दुर्गा की महाअष्टमी पूजा शुरू हुआ.सोनुआ चेकनाका के अलावा मदांगजाहिर, स्टेशन कॉलोनी और गोविंदपुर में पंडाल बना कर मां दुर्गा की आरधना की जा रही है. महाअष्टमी को विधि विधान के अनुसार पंडित द्वारा मंतर उच्चारण लेकर मंगलवार दोपहर 1 बजाकर 45 मिनट को विभिन्न पूजा पंडालों में संधी बलि पूजा की गई. इस द