चंदौली: चंदौली में बारिश ने तोड़ा 100 सालों का रिकॉर्ड, प्रशासन हुआ अलर्ट
चंदौली जनपद में लगातार हो रही बारिश ने 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव से आम जनजीवन प्रभावित है। लगातार बारिश के चलते जनपद के कई इलाकों में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। जिला प्रशासन शनिवार सुबह से ही राहत और बचाव कर में जुटा हुआ है।