बरेली: साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज के बूथों पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बरेली क़े द्वारा मा0 आयोग क़े निर्देश क़े क्रम में आज दिनांक 11-01-2026 को बूथ पर BLO क़े द्वारा आलेख्य निर्वा. नामावली को पढ़कर सुनाया जायेगा क़े क्रम में 124-बरेली विधानसभा के अंतर्गत साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज के बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।