नगर पालिका में ड्राइवर की नौकरी दिलाने के नाम पर नीरज बिरला नाम के व्यक्ति पर ठगी का आरोप, पीड़ित व्यक्ति ने की शिकायत
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पीड़ित युवक अभिषेक ने नीरज बिड़ला नामक व्यक्ति पर नगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹1,05,000 की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित अभिषेक ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि नीरज बिड़ला, जो आबकारी क्षेत्र का रहने वाला है, उसने उसे नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ₹1,05,000 ले लिए गए पैसे लेने के बाद उसे नगर पालिका में 14 महीने तक सफाई कर्मचारी के पद पर रखकर मुफ्त में काम भी कराया गया।