आलोट: विधायक मालवीय ने मर्मियाखेड़ी और करवाखेड़ी में की चौपाल चर्चा, असावती में पुलिया का लोकार्पण
Alot, Ratlam | Nov 6, 2025 विधायक मालवीय ने गांव मर्मियाखेड़ी एवं करवाखेड़ी में कि चौपाल चर्चा, चौपाल चर्चा में ग्रामीणजनों के साथ गांव की आवश्यकताओं, जनकल्याण योजनाओं और विकास से जुड़े विषयों पर खुलकर सार्थक चर्चा हुई।वही ग्राम असावता में विकास कार्यों की श्रृंखला के अंतर्गत14.5 लाख की लागत से निर्मित पुलिया का लोकार्पण किया गया। साथ ही विधायक निधि से स्वीकृत ₹10 लाख लगत से तैयार।