नरसिंहपुर: कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, गंभीर विवेचना के लिए होंगे सम्मानित
नरसिंहपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ निरीक्षक गौरव चाटे को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक के लिए चुना गया है। शुक्रवार को जारी हुई पदक सूची में मध्यप्रदेश से कुल चार पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है, जिनमें एक प्रशिक्ष IPS और तीन निरीक्षक शामिल हैं।केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यह पदक गंभीर अपराधों की सशक्त विवेचना के लिए प्रदान किया जाता है। निरीक्षक चाटे ने