गुमला: दुंदुरिया के पास पेड़ गिरने से सड़क जाम, प्रशासन ने पेड़ काटकर खुलवाया रास्ता
Gumla, Gumla | May 27, 2025 गुमला शारदा थाना क्षेत्र के घूमने लोहरदगा सड़क पर दूरियां के समय पर तेज हवा की वजह से एक विशाल पीपल का पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिर जाने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया घंटा वाहनों का लाइन लग रहा इसके बाद जिला प्रशासन की मदद से काटकर और जेसीबी से उसे विशाल वृक्ष की डाली को हटाया गया।जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू किया गया।जानमाल का नुकसान नहीं हुवा।