भराड़ी: भराड़ी में पूर्व मंत्री गर्ग ने कहा- कांग्रेस हार के डर से पंचायत चुनाव टाल रही है
भराड़ी में बोले पूर्व मंत्री गर्ग—कांग्रेस हार के डर से पंचायत चुनाव टाल रही हैपूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने भराड़ी क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार पंचायत चुनाव कराने से बच रही है, क्योंकि लोग पेंशन, वेतन व विकास कार्यों के लिए सड़कों पर हैं और सरकार को अपनी संभावित हार साफ दिख रही है।