लहरपुर: लहरपुर में पुलिस ने अस्पताल संचालकों को बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस चस्पा किया, संचालक नहीं मिले
अपराध निरीक्षक ने नगर क्षेत्र के मां अस्पताल के डॉक्टर सलमान, डॉक्टर जावेद और डॉक्टर रशीद को अपना अपना बयान दर्ज करवाने हेतु नोटिस चस्पा कर, दो दिवस में कोतवाली में बयान दर्ज करवाने हेतु निर्देशित किया। नोटिस में आरोप है कि एक पीड़िता के द्वारा अस्पताल के विरुद्ध दी गई तहरीर पर अपराध में आप लोगों को बयान है तो बार-बार बुलाए जाने पर सहयोग नहीं किया गया है।