पलवल: गाँव बामणी खेड़ा में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के स्वागत में होडल MLA हरेंद्र सिंह व BJP नेता रविंद्र सेहरावत पहुँचे
Palwal, Palwal | Nov 11, 2025 बामणी खेड़ा गांव में बाबा धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करने पहुंचे होडल MLA हरेंद्र सिंह, BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह,BJP नेता रविंद्र सहरावत, पूर्व सरपंच महावीर शर्मा. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम की यात्रा से साबित होता है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. बाबा ने हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया है. दिल्ली से लेकर वृंदावन तक यात्रा को समर्थन मिलेगा