सोनीपत: सोनीपत के सेक्टर-23 में एक व्यक्ति के घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवर और ज़रूरी दस्तावेज़ चोरी
सोनीपत के सेक्टर-23 में अमेरिका गए व्यक्ति के घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवर और जरूरी दस्तावेज चोरी होने का मामला सामने आया है। मकान मालिक हवा सिंह अमेरिका में अपने बेटे के पास हैं। घर की देखभाल उनके भतीजे ललित कुमार का परिवार कर रहा था। ललित की मां जब सुबह सफाई के लिए पहुंचीं तो कमरे के लॉक और कुंडे टूटे मिले, अलमारी-दराजें खुली थीं।