बीकापुर: भूटान से आए चिमचिम डोगरा ने राजस्थान के तूफान को धूल चटाया, प्रमोद सिंह के नेतृत्व में मैहर महोत्सव का आगाज हो रहा है
खबर विकासखंड तारुन के मलावन बाग की है। जहां पर स्वर्गीय पृथ्वी सिंह की याद में चल रहे तीन दिवसीय मैहर महोत्सव में दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के कुश्ती दंगल का आयोजन शुरू हो गया । जिसमें भूटान से आए चिम चिम डोगरा ने राजस्थान गंगानगर से आए तूफान पहलवान को पटकनी देकर विजय हासिल किया। और पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया है।