भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में खैरना रातीघाट के पास 22 नवंबर को हुई दुर्घटना में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में मारे गए कर्मचारी पुष्कर सिंह भैसोड़ा की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें, कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे शिप्रा नदी में गिर गई थी।