हनुमानगढ़: समझौता समिति की बैठक में 44 प्रकरणों का निस्तारण, उपभोक्ताओं की मौजूदगी में किए गए प्रकरण निस्तारित
जोधपुर डिस्काम खंड हनुमानगढ़ के अधिशासी अभियंता कार्यालय के तहत समझौता समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें कुल 65 प्रकरण प्राप्त हुए। बैठक में 44 प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। उक्त प्रकरणों में मुख्य रूप से बिलों के विवाद में ऑडिट राशि, एवरेज बिल चार्ज, डिफेक्टिव मीटर आदि प्रकरण सम्मिलित किए गए। शेष 21 उपभोक्ता बैठक में नहीं पहुंचे।