सीमलवाड़ा: चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडलों की संयुक्त बैठक आयोजित, SIR पर हुई चर्चा, 11 जनों ने थामा दामन
चौरासी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के छह मंडलों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में विशेष रूप से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान को लेकर गहन चर्चा की गई तथा बीएलए-2 के गठन और उनकी सक्रिय भूमिका को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली ने की।