बहरोड़: बहरोड़ उपवन हाउसिंग सोसायटी में सनसनी, यूपी निवासी युवक ने फ्लैट में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बहरोड़ के उपवन हाउसिंग सोसायटी में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक द्वारा फ्लैट में आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया। मृतक की पहचान इटावा (उत्तर प्रदेश) निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो सोसायटी के एक फ्लैट में रह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सोसायटी में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।