चकरनगर: चकरनगर में आरएसएस का पथ संचालन: शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन
चकरनगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने शनिवार शाम करीब 5 बजे अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कस्बा के चारों मार्गों पर पथ संचलन निकाला। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने घोष की ध्वनि पर कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया।