निवाई: सोमवार की शाम को बकरीया चारा ने गया युवक की खेत में बने फार्म पोंड में डूबने से हुई मृत्यु
Niwai, Tonk | Oct 14, 2025 थाना क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा में सोमवार की शाम करीब 5 बजे सुचना मिली कि एक युवक धर्म राज पुत्र राम अवतार रैगर स्वयं निवाई थाना उपस्थित होकर सुचना दी कि मेरा पुत्र खेत बने फार्म पोंड में नहाने के दौरान डुब गया है।व छोटा भाई लोकेश तलाश कर ने आया तो उसके कपड़े व मोबाइल फोन किनारे पर मिलने से व घबरा गया व पिता को सुचना दी देर शाम करीब सात बजे शव बरामद किया।