नांगल राजावतान: ऑपरेशन ‘संकट मोचन’ के तहत पापडदा थाना पुलिस ने 21 साल और 7 साल से फरार दो स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार
पापडदा थाना पुलिस ने ऑपरेशन संकट मोचन के तहत 21 साल व सात साल से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही एक गिरफ्तारी वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है। तथा एक गिरफ्तारी वारंट को अन्य तरीके से निस्तारण किया गया। थानाधिकारी संतचरण ने बताया कि 21 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिर्राज पुत्र रामसहाय गुर्जर निवासी खवारावजी, 7