दमयंती नगर: गौपुरा में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, रहवासियों ने घेरी चौकी, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
दमोह शहर के सागर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत गौपुरा में रविवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच एक महिला के साथ घर में घुसकर जबरन छेड़छाड़ की घटना सामने आई। घटना के बाद आक्रोशित रहवासी सागर नाका चौकी पहुंचे और घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी आशीष अहिरवार पर कार्रवाई की मांग की। भगवानदास चौधरी ने बढ़ते शराबियों के आतंक और अवैध शराब बंद कराने की मांग की।