मेरठ: मेरठ में मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दानपात्र से ₹70 हजार की नकदी की चोरी, पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम गेट के पास स्थित जूना अखाड़ा सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में बुधवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर मंदिर परिसर में रखे दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया और सिर्फ नकदी पर ही हाथ साफ किया।