डिंडौरी: बजाग मुख्यालय के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश, चकरार नदी में उफान, बिजौरा-खपरी पानी खम्हेरा मार्ग बाधित
डिंडौरी जिले के बजाग मुख्यालय के पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई बारिश के चलते रविवार शाम 5:30 बजे से चकरार नदी उफान पर बह रही है बिजौरा से खपरी पानी खम्हेरा मार्ग बाधित हो गया है । दरअसल पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश होने के चलते चकरार नदी उफान पर बह रही है जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है।