कर्रा: कर्रा प्रखंड के उड़ीकेल पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
Karra, Khunti | Nov 25, 2025 सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आज मंगलवार को कर्रा प्रखंड के उड़ीकेल पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर कर्रा अंचल के अधिकारियों और झामुमो के पदाधिकारीयों ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद किया गया। इस दौरान ऑन द स्पॉट जाति,आवासीय निर्गत कर्रा अंचल अधिकारी एवं झामुमो पदाधिकारी ने