हनुमानगढ़: पीलीबंगा में निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव कार में रखकर सड़क जाम की
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के एक निजी चिकित्सालय में शुक्रवार को उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए। महिला की मौत के बाद परिजनों ने महिला के शव को कार में रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला को मामूली शिकायत के बाद चिकित्सालय लेकर आए थे।