होडल: वोट चोरी के आरोपों पर होडल के लोगों का बयान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को बताया निराधार
Hodal, Palwal | Nov 8, 2025 राहुल गाँधी नें होडल के जिस मकान नंबर 265 का जिक्र किया, वो bjp से जुड़े पूर्व पार्षद शिवराम का है। 300 वर्गगज में बने घर में कुल 5 कमरे हैं और परिवार के 7 लोग हैँ। इनमें से 6 वोटर और एक बच्चा है। मकान मालिक शिवराम बोले- मैं खुद हैरान हूं। हमारे पते पर 501 वोट कैसे बन गए। शिवराम ने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिक्र किया तो उन्हें जानकारी हुई