जिला न्यायालय परिसर में सन 2025 की अंतिम नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अखिलेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया । लोक अदालत में लंबित कुल 1016 प्रकरणों में राजीनामा हुआ । जिनमें राषि रू. आठ करोड़ इक्कीस लाख बाईस हजार तीन सौ छियासठ रूपये का सेंटलमेंट हुआ ।