नशे में धुत पति महेंद्र ने पत्नी किरण के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता खेमराज को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया। बताया गया कि महेंद्र आए दिन पत्नी से विवाद करता है। रविवार करीब तीन बजे घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।