बारां: श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्रीजी महाराज के मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया
Baran, Baran | Sep 15, 2025 श्रीजी महराज के मंदिर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया उसमें बारां के लोकप्रिय भजन गायक तनिश भटनागर एवं अभिषेक जांगिड़ द्वारा भव्य भजन पर भक्तजन झूम उठे। इत्र वर्षा की गई एवं आरती कर प्रसाद वितरण कर कीर्तन का समापन किया गया।