लहरपुर: लहरपुर में समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक में बूथ लेवल एजेंट बनाए जाने को लेकर हुई चर्चा
सपा विधायक तहसील मार्ग स्थित एक निजी लॉन में सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष ने की व संचालन युवा सपा नेता शोभित मिश्रा ने किया। इस मौके पर उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा ने कहा कि, संगठन का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ है।