नई बिल्डिंग का ढोल, इलाज गोल! अमरपुर रेफरल अस्पताल में दंत चिकित्सा सेवा ठप, मरीज बेहाल अमरपुर रेफरल अस्पताल में नई भवन निर्माण की तैयारियां भले ही जोर-शोर से चल रही हों, लेकिन इलाज की हकीकत बेहद चिंताजनक है। अस्पताल के दंत चिकित्सा कक्ष में सरकार द्वारा लगाए गए लगभग 5 लाख रुपये से अधिक के आधुनिक उपकरण पिछले करीब छह महीनों से शोभा की वस्तु बनकर पड़े हैं।