बख्शी का तालाब: किसान अपनी गाय के लिए थाने के चक्कर लगा रहा, 10 दिन बाद भी नहीं हुई सुनवाई
लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र के किसान खुशीराम की गाय को पड़ोसी गांव सपहा निवासी राधेश्याम यादव ने जबरन अपने घर ले जाकर बांध लिया। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत अमानीगंज चौकी और इटौंजा थाने में की, लेकिन दस दिनों तक लगातार चक्कर लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।