भांडेर: ग्राम बड़ेरा सोपान में जुए के अड्डे पर पंडोखर पुलिस की दबिश, 4 जुआरी गिरफ्तार, 3 फरार, ₹18,400 जब्त
Bhander, Datia | Dec 19, 2025 बड़ेरा सोपान में पंडोखर पुलिस ने दबिश देकर हार जीत का दाव लगाते हुए 04जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 03जुआरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चारों जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार शाम 04बजे पंडोखर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बड़ेरा सोपान में दबिश दी और हारजीत का दाव लगाते 04 जुआरी गिरफ्तार किए।