छपरा: जिले में चल रही योजनाओं में तेज़ी लाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
Chapra, Saran | Nov 28, 2025 डीएम अमन समीर द्वारा शुक्रवार की दोपहर 2 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी दी गई कि को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सोनपुर/छपरा तथा VC के माध्यम से सभी सम्बन्धित सीओ के साथ गड़खा बाईपास, परसा बाईपास, अमनौर बाईपास तथा रिविलगंज बाईपास एवं रिविलगंज - विशुनपुरा बाईपास की अद्यतन प्रगति की समीक्ष