कारगिल ढाबा के पास व्यापारियों से मिर्च डालकर ₹9.5 लाख लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश किया
रीवा हरदी निवासी मो. वसीम और पिता मकसूद उ.प्र. उन्नाव में जानवर बिक्री कर साढ़े ₹9 लख 9:30 लख लेकर रीवा जाने के लिए सतना आए थे । सतना कारगिल ढाबा के पास बस का इंतजार करने के दौरान बाइक सवार सोहेल खान इरफान खान और निखिल मालिक आए और व्यापारियों की आंख मे मिर्च डालकर बैग छीनकर भाग खड़े हुए । पुलिस ने आरोपी सोहेल इरफान और निखिल को गिरफ्तार कर लिया ।