आरव हत्याकांड: 1 करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग, मोर्चरी से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन उदयपुर में आरव खोखर हत्याकांड को लेकर शनिवार को वाल्मीकि समाज ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट तक धरना दिया। बीती रात इनोवा से कुचलने की घटना में आरव की मौत व हिमांशु के घायल होने के बाद मामला हत्या में दर्ज हुआ।