कदवा: नवनिर्वाचित विधायक दुलालचंद्र गोस्वामी पटनदेवी मंदिर पहुंचे, अमन और कल्याण के लिए की प्रार्थना
Kadwa, Katihar | Nov 18, 2025 कदवा के नवनिर्वाचित विधायक दुलालचंद्र गोस्वामी पटना के पटनदेवी मन्दिर पहुँचे जहाँ उन्होंने अमन और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थनाएं की । यह मामला शाम छह बजे का है । इस मौके पर विधायक दुलालचंद्र गोस्वामी ने बताया कि बिहार में नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह बीस नवंबर को गाँधी मैदान में आयोजित किये जाएंगे।