हसपुरा: हसपुरा के निजी शिक्षण संस्थान के सभा कक्ष में काव्य संग्रह 'गांव बुलाता है' का किया गया लोकार्पण
हसपुरा शज्ञर के मेहंदिया रोड स्थित शुक्रवार को नीजी शिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में काव्य संग्रह पुस्तक गांव बुलाता है का लोकार्पण किया गया। उपस्थित आगुंतकों ने पुस्तक की रचना पर विस्तार से चर्चा किया।