चंदौली: नेगुरा में पुराने विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत, गांव में तनाव की स्थिति
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा में पुराने विवाद में हुए खूनी संघर्ष में शनिवार रात इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। किसी पुराने विवाद में हुए खुनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे व ईट-पत्थर चले थे। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। बादशाह की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है।