पोड़ैयाहाट: कुड़मि समुदाय 20 सितंबर को गोड्डा हंसडीहा रेल लाइन करेंगे जाम, अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की है मांग
अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग को ले कुड़मि समुदाय के लोग 20 सितम्बर को गोड्डा हंसडीहा रेल लाइन जाम करेंगे। जाम की सूचना को ले गोड्डा sdo बैद्यनाथ उरांव रेलवे स्टेशन अधिकारी को आवेदन छोटानागपुर कुड़मि जनजाति परिषद संथाल परगना के सदस्यों द्वारा दिया गया है।