सोरांव: थरवई थाना क्षेत्र के लखरावा गांव के समीप बाग में दफन किशोरी की पहचान हुई, परिजनों में मचा कोहराम
15 नवम्बर को थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के बाहर बाग में मिले किशोरी के शव की पहचान हुई। बताया जाता है कि सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार यादव की पुत्री साक्षी (17) अपने फूफा श्यामलाल यादव निवासी कैंट प्रयागराज के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। रोज की तरह वह 10 नवंबर को भी बैग लेकर स्कूल के निकली थी । लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था।