ब्रह्मपुर: माधोपुर में युवती से मारपीट और छेड़खानी, पूर्व विवाद में तीन नामजद पर एफआईआर दर्ज
माधोपुर गांव में दीपावली की रात्रि एक युवती के साथ मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार की सुबह 9 बजे थाने में आवेदन देकर तीन नामजद युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में युवती ने बताया कि पूर्व विवाद को लेकर तीनों आरोपी उसके घर में जबरन घुस आए और उसकी मां के साथ मारपीट की।