सरदारशहर: हरा चारा केंद्र गौशाला में बीमार गाय को नहीं लेने पर उपजा विवाद, मौके पर पहुंचा प्रशासन व पुलिस का जाप्ता
सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित हरा चारा केंद्र गौशाला में एक बीमार गाय को अंदर नहीं लेने से गोभक्त आकर्षित हो गए और गौशाला के आगे धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही शहर के विकास मंच अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी लेकर गो भक्तों के समर्थन में गौशाला के आगे धरने पर बैठ गए और हाईवे जाम करने की चेतावनी दी। गोभक्तों द्वारा निजी ड