गुलाबगंज: गुलाबगंज मंडी का विधायक ने किया निरीक्षण, किसानों ने सप्ताह में दो दिन मंडी खोलने की मांग की
शुक्रवार को गुलाबगंज में कृषि उपज मंडी 1 दिन के लिए खुलती है इसका निरीक्षण करने के लिए विदिशा विधायक गुलाबगंज पहुंचे बताया गया कि दोपहर 3 बजे उन्होंने मंडी पहुंचकर नीलामी कार्य की जानकारी ली साथ ही किसानों से भी सीधे बातचीत की किसानों ने बताया कि मंडी शुक्रवार के शुक्रवार सप्ताह में सिर्फ एक दिन खुल रही है बाकी दिनो मे किसान दूसरी मंडी पर आश्रित है।