पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाल बादरा में गत गुरुवार देर रात एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पटियाली पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।