कालपी कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से खोए हुए 14 मोबाइल फोन बरामद करते हुए सोमवार दोपहर 3 बजे मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए है, जिससे मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे, वही करीब 23 पीड़ितों ने कोतवाली कालपी के साइबर पटल पर शिकायत देकर मोबाइल उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगाई थी, इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए हैं।