गोपालगंज: मिंज स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली को करेंगे संबोधित, एमएलसी राजीव कुमार ने दी जानकारी
शहर के मिंज स्टेडियम में एक नवंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसको लेकर भाजपा की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही बंजारी मोड़ पर प्रेस वार्ता के दौरान एमएलसी राजीव कुमार ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे इसकी जानकारी दी।