रामगढ पचवारा की बड़ी कोठी से करीब पांच माह पूर्व हुई बकरी चोरी की घटना का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि 20-21 जुलाई को चोर खेत व छप्पर में बंधी 13 बकरियां चोरी कर ले गए थे। पुलिस टीम ने परवेज उर्फ मोटा पुत्र आशमोहम्मद जाति मेव उम्र 21 साल व मुस्ताक पुत्र जफरूदीन जाति मेव