ग्वालियर गिर्द: आवारा कुत्ते के काटने से बुजुर्ग को हुआ रेबीज, पानी और हवा से डर लगने पर डॉक्टरों ने टेके हाथ
सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में शिवपुरी के करेरा कस्बे से ले बुजुर्ग भागचंद रजक को पीएसएम विभाग में दिखाया गया बुजुर्ग को रेबीज हो गया है. उन्हें 6 अक्टूबर को एक आवारा कुत्ते ने काटा था अब बुजुर्ग पानी तक नहीं गटक रहे हैं डॉक्टर ने उन्हें मेडिसिन विभाग भेजा लेकिन वहां भी उन्हें हवा और पानी से इस कदर डर लगा कि इलाज शुरू नहीं हो सका. घर के लोग वापस ले गए.